कैलाश संगीता की महिमा से अब जाग उठे किसान 35 क्विंटल गेहूं किए दान
जावल निवासी संगीता कैलाश गुर्जर के घर जन्मे महिमा की बातें सुनकर उसके पिता भी भावुक हो गए और अपनी लाडली लक्ष्मी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए गरीबों में एक ट्रैक्टर गेहूं राहत कोष में दे दिए लोटस वैली में पढ़ने वाली महिमा की इस महिमा का ग्रामीणों पर ऐसा असर हुआ कि आज कुछ उड़द के अनेक किसान आगे आए और …