आयुष टीम घर-घर जाकर दे रही निशुल्क दवाइयां

जिला आयुष विभाग मंदसौर द्वारा शहर में आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथी दवाइयों का वितरण किया जा रहा है आज लगभग 800 घरों में 4000 से अधिक लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली इन दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया इस दौरान नई आबादी कंबल केंद्र सरकारी बाजार रोड अभिनंदन अग्रसेन नगर कर्मचारी कॉलोनी जनता कॉलोनी सहित अनेक जगह औषधि वितरण करने वालों की टीम ने दवाइयां वितरित की।


मन्दसौर ।जिला आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सालय के माध्यम से आज वार्ड क्रमांक 4 5 21 3538 तथा उन 40 में सम्मिलित पशुपतिनाथ विहार अभिनंदन नगर 500 वाटर गांधीनगर मेघदूत तथा यश नगर के लगभग 800 घरों में 4000 से अधिक लोगों को आयुर्वेद तथा होम्योपैथी दवाइयों का वितरण किया गया मन्दसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा उक्त औषधियों का वितरण कर रहे चिकित्सकों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ का सम्मान भी किया गया दवाइयों का वितरण मन्दसौर आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ शिव ज्योति अरुण मिश्रा भूपेश कुमार डॉ शैलेश सुप्रिया साहू लक्ष्मी प्रवीणा देवी का चंद्रमा एवं पैरामेडिकल स्टाफ दिनेश रेखा संगीता सेन वंदना भावसार राजेंद्र पांडे श्रीमती अनीता सोलंकी यशपाल सिंह राव आदि द्वारा किया जा रहा है कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आयुर्वेद तथा होम्योपैथिक औषधियों का वितरण मन्दसौर आयुर्वेद चिकित्सालय एवं जिला आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।