अलीराजपुर से धमनार में मजदूरी करने आए मजदूरों को आज ऑनलाइन परमिशन मिलने पर कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा बसों का इंतजाम करवा कर उनके घर छोड़ा गया बसों में 154 महिला पुरुष और कुछ बच्चे सवार थे ।
मन्दसौर ।जिले के गांव धमनार में अलीराजपुर से मजदूरी करने आए लोगों को ऑनलाइन परमिशन मिलने पर कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा 154 महिला पुरुषों को छोड़ने के लिए बसों को भेजा गया यह मजदूर धमनार में अलीराजपुर से मजदूरी करने आए थे जो कोविड-19 के चलते लाख डाउन में फस गए थे मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए धमनार सरपंच और सचिव द्वारा कलेक्टर श्री पुष्प से आग्रह कर छोड़ने की अनुमति मांगी गई थी धुंधडका उप स्वास्थ्य केंद्र पर सभी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण किया गया बता दें कि मजदूरी के लिए बाहर से आए आदिवासी लोगों को पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जांच करवा दी गई थी दूसरे दिन बसों की व्यवस्था कर उनके गृह जिले में पहुंचाया गया यह लोग हर साल मजदूरी करने रतलाम जावरा मंदसौर नीमच जिले के विभिन्न गांव में आते हैं।