कैलाश संगीता की महिमा से अब जाग उठे किसान 35 क्विंटल गेहूं किए दान

जावल निवासी संगीता कैलाश गुर्जर के घर जन्मे महिमा की बातें सुनकर उसके पिता भी भावुक हो गए और अपनी लाडली लक्ष्मी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए गरीबों में एक ट्रैक्टर गेहूं राहत कोष में दे दिए लोटस वैली में पढ़ने वाली महिमा की इस महिमा का ग्रामीणों पर ऐसा असर हुआ कि आज कुछ उड़द के अनेक किसान आगे आए और 35 क्विंटल गेहूं गांव से एकत्रित कर गरीबों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाते हुए राहत कोष में दान किए इस काम के लिए ग्रामीणों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है टाइम्स ऑफ मन्दसौर की टीम आपको साधुवाद ज्ञापित करती है।


मन्दसौर देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण भारत में लाख डाउन के कारण दिन ही मजदूरों को राशन पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है कई लोग भूखे मर रहे हैं जिनकी मदद के लिए प्रशासन के साथ समाज सेवी संस्थाएं आगे आकर जरूरत अनुसार आटा दाल चावल तेल देकर मदद कर रहे हैं दिन रात इस महामारी से बचाने के लिए लोगों का इलाज कर रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन देशभर में लाभ डाउन का पालन करवाने लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है पिछले दिनों झावल निवासी 8 वर्षीय बालिका महिमा की प्रेरणा से पिता ने एक ट्राली गेहूं जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिए थे जो समाचार पत्रों की सुर्खियां बने थे उसी बालिका की मार्मिक अपील से कुछ रोड के ग्रामीण किसानों तथा व्यापारी वर्ग के लोगों ने आज सुबह गांव में ट्रैक्टर ट्राली से करीब 35 क्विंटल गेहूं एकत्रित कर प्रशासन के अन्य बैंक में गरीबों की मदद के लिए दान दिए खास बात यह रही कि जो गरीब तबके के लोग थे उन्होंने भी गेहूं दान किए ग्रामीण पीयूष जैन ने बताया कि पास के गांव की बालिका से प्रेरित होकर मन में गरीबों की मदद के लिए विचार आया दोस्तों तथा ग्रामीणों को अवगत कराया तो सभी के सहयोग से गांव में करीब 35 क्विंटल गेहूं एकत्रित कर गरीबों की मदद के लिए प्रशासन को दिए भंवरलाल में गडरिया घनश्याम सिंह महेश गुजरिया राहुल पाटीदार ने बताया कि देश के सभी किसानों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए अपनी कमाई गई उपज कि जरूरतमंदों की सेवा करें पटवारी राजेश मेहता ने बताया कि ग्रामीणों ने गरीबों की मदद के लिए 35 क्विंटल गेहूं दिए जो काफी सराहनीय कार्य है यह गेहूं तहसील स्तरीय इकट्ठे करवाकर जरूरतमंदों को 5 किलो 10 किलो आटा दिया जाएगा सचिव प्रहलाद वर्मा ने बताया कि गांव के ग्रामीणों युवाओं ने गरीबों की सेवा के लिए काफी सराहनीय कार्य किया है जो धन्यवाद के पात्र हैं गेहूं एकत्रित करने में जगदीश जाट अनोखी लाल पाल अरा कारू लाल परमार दिनेश खबरिया सुनील जैन संजय जैन पंकज जैन भंवरलाल में गडरिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।