हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन बड़ी संख्या में विवाह किए जाते हैं जिन मांगलिक कार्यों को करने के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहा हो उन कार्यों को भी इस दिन किया जा सकता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है वजह साफ है कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा और लाभ डाउन की मजबूरी इस बार लाख डाउन के बीच अक्षय तृतीया फस गई हैं जिससे करीब 50000 युवक-युवतियों की शादी के लाले पड़ गए हैं ।
मन्दसौर अक्षय तृतीया इस बार 26 अप्रैल को है लेकिन इस दौरान भारत में लाख डाउन रहेगा जिस वजह से मध्यप्रदेश में ही लगभग 30 से 40,000 शादियां टल गई है इसी दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती हैं शुभ है वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि इस तिथि को सूर्य और बुध का मेल होता है कहा जाता है कि इस दिन सभी ग्रह उत्तम स्थिति में रहते हैं जिन जातकों की कुंडली में पित्र दोष की स्थिति बनी हुई है उनके लिए इस दिन पिंड दान करना फलदाई माना गया है इस दिन पूजा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं इस दिन सोने की खरीदारी करना भी काफी शुभ माना गया है इस समय पूरे देश में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए लाभ डाउन घोषित किया गया है ऐसे में इस पर्व पर उस तरह से खरीदारी तो संभव नहीं होगी ऐसी स्थिति में घर पर ही विधि पूर्वक इस पर्व को मनाए हालांकि इस पर्व पर विवाह गृह प्रवेश वस्त्र आभूषणों की खरीदारी घर भूखंड वाहन की खरीददारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है ध्यान रहे लाख डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही इस पर्व को मनाए इंदौर शहर में अप्रैल-मई के 14 मुहूर्त में होने वाली करीब 12000 शादियों पर कोरोनावायरस अबूझ मुहूर्त में से एक अक्षय तृतीया पर ही 3000 शादियों का अनुमान था लेकिन लाख डाउन और इसके बढ़ने की संभावना के चलते विभिन्न समाजों के सामूहिक आयोजन के साथ ही लोगों ने निजी आयोजन भी रद्द कर दिए हैं लोगों ने टेंट गार्डन हलवाई आदि की बुकिंग भी रद्द कर दी है जून में विवाह के मुहूर्त अंतिम सप्ताह में है इसका चयन बारिश की आशंका के चलते नहीं किया गया है 14 मार्च को खरमास लगने के चलते 1 माह के लिए वैवाहिक आयोजन पर रोक लगी थी जिसका समापन 13 अप्रैल को हुआ लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण में हॉटस्पॉट बने इंदौर में लाख डाउन के बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है कुछ लोगों का मानना है कि शादी विवाह जैसे आयोजन जिसमें लोगों का बड़ा समूह एकत्रित होता है उस पर लाख डाउन खुलने के बाद भी रोक बरकरार रहेगी कोरोना के चलते विवाह के लिए अब युवक-युवतियों को 8 माह का इंतजार करना पड़ सकता है।