कोरोना वायरस को लेकर शहर देरी से ही सही लेकिन अब जागरूकता की ओर बढ़ रहा है । लोगों ने अब स्वयं ही अपने गली मोहल्लों को स्वेच्छा से लॉक करना शुरू कर अपनी जिम्मेदारी समझने लगे हैं। किटियानी क्षेत्र को इसका उदाहरण माना जा सकता है ।अंचल में भी ग्रामीण सक्रिय हो गए हैं और अपने गांव की सीमा में किसी अनजान को आने नहीं दे रहे हैं।
मन्दसौर ।कोविड-19 के बढ़ते मामलों से लोगों में अब जागरूकता आने लगी है किसी अनजान शख्स को अपने यहां भटकने नहीं देना अपनी तथा अपने गली मोहल्ले की सुरक्षा बैरिकेट्स लगाकर स्वयं करना आदत में शुमार हो गया है किसी अनजान शख्स फकीर या महिलाओं के ठोकने या किसी प्रकार की हरकत करने पर तुरंत पुलिस तथा नगरपालिका को सूचित कर सैनिटाइजर करवाना अपना फर्ज समझ लिया है।
पूर्व में दशरथनगर से लगी हुई जैन कॉलोनी रोड पर एक फकीर बाबा द्वारा हरकत करने पर तुरंत नपा को सूचित कर सैनिटाइजर करवाया गया था तथा लोगों ने अपनी जिम्मेदारी समझ जागरूक हुए थे आज की रानी क्षेत्र में भी कुछ अनजान महिलाओं द्वारा जगह-जगह ठोकने की घटना को अंजाम दिया गया जागरूक युवकों ने पुलिस को सूचित किया तथा सैनिटाइजर करवाया इतना ही नहीं कि टियानी के युवकों ने यहां के चारों पहुंच मार्गों को पूरी तरह से बैरिकेट्स आदि लगाकर लॉक कर दिया तथा अब किसी अनजान शख्स को यहां घुसने नहीं देने का प्राण भी किया है यहां युवाओं ने तार बांधकर सभी रास्ते बंद कर दिए हैं शहर कोतवाली टीआई शिव कुमार यादव ने बताया कि आज आजाद चौक बालाजी मंदिर के यहां दो फकीर बेवजह घूम रहे थे जिनको पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन एक फकीर भाग निकला दूसरे फकीर को पकड़ लिया है पूछताछ करने पर उस फकीर ने अपना ठिकाना उदयपुर बताया है इसके 1 साथी की और तलाश की जा रही है इस फकीर की जांच करवा कर इसे 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।