पशु पक्षियों के लिए की जा रही आहार व चुगा की व्यवस्था

गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं तो सूर्यदेव भी आग बबूला हो रहे हैं धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब गर्मी का भीषण दौर शुरू हो रहा है कोरोनावायरस की महामारी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही पशु पक्षियों के आहार की समस्या भी बढ़ रही हैं हालांकि पशु पक्षी प्रेमी आपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं


मन्दसौर कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान जिले में पशु पक्षी और जानवरों के आहार की समस्या सामने आती नजर आ रही है पशु पक्षियों एवं जानवरों के लिए भी आम नागरिकों के द्वारा उनके लिए आहार की व्यवस्था की जा रही है इस कार्य में जिले के सभी सामाजिक संगठन आम नागरिक भी इन जानवरों की मदद कर रहे हैं पशु पक्षियों को आहार की व्यवस्था संजय गांधी उद्यान चुगा घर तेलिया तालाब गोपाल कृष्ण गोशाला बस स्टैंड बड़ा चौक पानी की टंकी के पास श्री अजीत नाथ जैन मंदिर जम्मू वाला स्थानक के बाहर किला रोड नई आबादी स्थानक वर्धमान जैन स्थानक शास्त्री नगर जैन को पूरा धानमंडी ब्याव के ऊपर मेघदूत नगर गार्डन के पीछे पर नियमित रुप से की जा रही है टाइम्स ऑफ मन्दसौर सुधी पाठकों से निवेदन करता है कि आप सभी अपने घरों की छत के ऊपर छांव में पक्षियों के लिए जल पात्र की व्यवस्था करें तथा दाना डालें और हो सके तो अपने घर के बाहर भी किसी बेजुबान जानवर के लिए पानी की व्यवस्था करें।